Breaking News

पाकिस्तान-बांग्लादेश से सटी सीमाएं हो रही हैं सील : राजनाथ सिंह

Rajnatjh Singh, Pakistan border, Bangladesh Border, BSF, Gwalior news, पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ ग्वालियर – देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ी सीमाएं सील की जा रही है और जरूरत पड़ने पर तकनीकी का भी सहारा लिया जाएगा. उन्होंने कि सीमाओं को सील करने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

आपको बता दें कि राजनाथ सिंह ग्वालियर में बीएसएफ के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. गृहमंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा में बीएसएफ का महत्वपूर्ण स्थान है. गौरतलब है कि भारत के सामने पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश की सीमा पर भी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं.

हाल ही में जाली नोटों की कई बड़ी खेपें इस सीमा पर पकड़ी गई हैं इसके साथ ही बांग्लादेश के कट्टरपंथी भी भारत में घुसने की फिराक में रहते हैं. उनकी वजह से असम, बंगाल और त्रिपुरा जैसे राज्यों पर खतरा बना रहता है.

अभी तक बांग्लादेश की सीमा खुली रही है और दोनों देशों की सुरक्षाबलों के बीच दोस्ताना संबंध रहे हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सीमाओं को सील करने की जरूरत वक्त के साथ बढ़ती जा रही है. वहीं पाकिस्तान सीमा पर तो हमेशा युद्ध जैसे हालात रहते हैं.

भारत में अभी तक जितने आतंकी हमले हुए हैं उसके जिम्मेदार आतंकवादी पाकिस्तान से सटी सीमा से घुसकर आए हैं. पठानकोट हमला, उरी हमला जैसे कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकवादी इसी सीमा से घुस आए थे.

कश्मीर से लेकर, पंजाब-राजस्थान से सटी सीमा पर हमेशा खतरा बना रहता है. हालांकि सबसे ज्यादा खतरा कश्मीर की सीमा पर है. जहां बर्फबारी और दुर्गम पहाड़ों को पार कर आतंकवादी चोरी-छिपे घुस आते हैं. 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …