पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ लखनऊ-सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को चलती ट्रेन में तेजाब पिलाने की सनसनीखेज वारदात की जानकारी पाकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी शुक्रवार दोपहर पीड़िता से मिलने ट्रामा सेंटर पहुंच गए। सीएम ने पुलिस व रेलवे के अफसरों को फटकार लगाई और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उधर, मुख्यमंत्री के एक्शन में आते ही रेलवे व पुलिस भी एक्शन में आ गई।
ट्रेन में दुष्कर्म पीड़िता को तेजाब पिलाने की घटना शुक्रवार को अखबारों में प्रकाशित होने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12ः05 बजे किंग जार्ज मेडिकल कालेज (केजीएमयू) के गांधी वार्ड पहुंचे जहां पीड़िता भर्ती है। मुख्यमंत्री के साथ महिला कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रहीं। सीएम सीधे गांधी वार्ड नंबर एक में भर्ती पीड़िता के पास गए। उन्होंने पीड़िता व उसके पति से कुशलक्षेम पूछी, जिस पर दंपती रो पड़ा। योगी ने पीड़िता के पति से मामले की जानकारी ली और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने सहायता राशि के रूप में महिला के पति को एक लाख रुपये का चेक भी सौंपा।
यहीं नहीं योगी ने डीआइजी रेलवे बलवीर सिंह से ट्रेन में हुई पूरी वारदात की रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री केजीएमयू में महज पांच मिनट ही रुके, लेकिन इस दौरान ट्रॉमा सेंटर से लेकर गांधी वार्ड तक अधिकारियों में अफरा-तफरी मची रही। उधर, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए रेलवे ने शुक्रवार को एस्कॉर्ट में तैनात चार जवानों को निलंबित कर दिया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त हेमंत कुमार गंगा गोमती एक्सप्रेस में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का एस्कॉर्ट चलता है।
गुरुवार को आरपीएफ के हेड कांस्टेबल बाबूलाल, कांस्टेबल अनिल कुमार, अशोक कुमार व मुनिंदर ट्रेन के एस्कॉर्ट में तैनात थे। मोहनलालगंज में पीड़िता को चलती ट्रेन में तेजाब पिलाने की घटना के बावजूद एस्कॉर्ट को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने रायबरेली से पीड़िता को तेजाब पिलाने के आरोपी गुड्डू व भोंदू को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के साथ पीड़िता का पुराना विवाद है। आरोपियों को जीआरपी लखनऊ शुक्रवार देर शाम रायबरेली से लेकर लखनऊ पहुंची। टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह था मामला
गुरुवार को चारबाग स्टेशन पर एक महिला तड़पती मिली थी। जीआरपी ने इसे केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां पता चला कि रायबरेली से आ रही इस महिला को मोहनलालगंज में दो युवकों ने तेजाब पिला दिया था। इस महिला पर पहले भी एसिड अटैक हो चुका है। रायबरेली में उसने एक अधिकारी पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिसे बचाने में एक पूर्व मंत्री का नाम भी आ चुका है।
Manthan News Just another WordPress site