भोपाल| प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी को लेकर भाजपा 9 मार्च को पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करने जा रही है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि कई बार सरकार से किसानों की कर्जमाफी जैसे वादों पर अमल करने का आग्रह किया, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। नागरिकों की उपेक्षा भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार की हर घोषणा झूठी साबित हुई है और इस सरकार ने समाज के हर वर्ग के साथ धोखाधड़ी की है। सरकार के इस रवैये का विरोध किया जाएगा। कांग्रेस किसानों के पेट पर लात मार रही। दो महीने बीत गए हैं, लेकिन ऐसा कोई किसान ढूंढने से भी नहीं मिला, जिसका पूरा दो लाख का कर्ज माफ हुआ हो। दिखावे के तौर पर सरकार ने किसी किसान के खाते में 10 तो किसी के खाते में 20 हजार रुपए डाले हैं।
कर्जमाफी की अपील पेश करने की प्रक्रिया तय
सरकार ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना में अपील पेश करने की प्रक्रिया निर्धारित कर दी है। अपील समिति में अधिकतम तीन माह में मामलों का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। कृषि विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ने कलेक्टरों को इस संबंध में पत्र भेजा है। जिला और अनुविभाग स्तरीय अपील समिति गठित की गई हैं। अपील के लिए बिंदु भी निर्धारित कर दिए गए हैं।
Check Also
नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान*
🔊 Listen to this *नव नियुक्त सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता का हुआ स्वागत सम्मान* …