Breaking News

कटनी हवाला कांड का आरोपी सतीश सरावगी जबलपुर से गिरफ्तार

satish 2017316 163037 16 03 2017मंथन न्यूज़ कटनी। अपने कर्मचारी के नाम खाता खोलकर धोखाधड़ी और हवाला कांड के आरोपी सतीश सरावगी को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार कर आरोपी को पुलिस कटनी ला रही है।
ब्यूरो एसके मिनरल्स फर्म बनाकर फर्जीवाड़ा करने के आरोपी कोयला व्यवसायी सतीश सरावगी की तलाश में उसके घंटाघर स्थित घर पर पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने दबिश दी थी पर वह नहीं मिला।
गरीबी रेखा कार्डधारी रजनीश तिवारी के नाम पर एसके मिनरल्स फर्म बनाए जाने की शिकायत के बाद जांच में शिवनगर निवासी आरोपी संदीप बर्मन को गिरफ्तार किया गया था। संदीप बर्मन सरावगी के यहां कर्मचारी था।
संदीप बर्मन से पूछताछ में सतीश सरावगी का नाम सामने आया था। इसके बाद ही पुलिस ने सतीश सरावगी को भी आरोपी बनाया। तब से ही सतीश सरावगी फरार था।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …