Breaking News

बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में बोले मोदी- जिस पेड़ पर फल लग जाते हैं वो झुक जाता है,

मंथन  न्यूज़  दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी बातें कही हैं. पीएम मोदी ने यहां पार्टी नेताओं को सख्त संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि न मैं बैठूंगा, न आप लोगों को बैठने दूंगा. 
पीएम मोदी ने सांसदों की इसके लिए तारीफ की कि प्रचार के दौरान उन्होंने सावधानी रखी और अनचाहे बयान नहीं दिए. पीएम ने साफ कहा कि जनादेश काम करने के लिए मिला है,  जिस पेड़ में फल लग जाते हैं वो झुक जाता है, इसलिए हमें भी विनम्र रहना चाहिए.सलिए बीजेपी सांसद युवाओं के पास बड़े पैमाने पर जाएं और सरकार के मोबाइल और शिक्षण संस्थानों के जरिए हो रहे कामों को प्रचारित करें.
साथ ही बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि ‘भीम’ ऐप का इस्तेमान बढ़ाने पर जोर दें और इसके लिए छोटे व्यवसायियों को प्रोत्हासिक करें. इसके अलावा बीजेपी 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस पर पूरे देश में जश्न मनाएगी और साथ ही 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के बाद एक हफ्ते कर पूरे देश में जश्न मनाया जाएगा.बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत गोवा और मणिपुर में सरकार बनने पर जश्न मनाया गया. बैठक के दौरान जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए, उनका स्वागत तालियों से किया गया. बैठक में पीएम मोदी, अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत पार्टी के तमाम दिग्गत नेता मौजूद रहे. इस बैठक के लिए बीजेपी संसदीय दल ने खासी तैयारियां की थी. इसके लिए खास तौर से तिरुपति से लड्डू भी मंगवाए गए.
यह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद पार्टी की पहली बैठक थी, जोकि गुरुवार को 9.30 बजे शुरू हुई थी. आमतौर पर यह बैठक हर हफ्ते मंगलवार को होती है, लेकिन चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए गुरुवार को इसका आयोजन किया गया.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …