Breaking News

सोनिया जी, कुछ परिवारों ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ली’

मंथन  भोपाल -मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद सज्जन वर्मा ने कांग्रेस के कुछ नेताओं पर हमला करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कुछ राजनीतिक परिवारों पर कांग्रेस को खत्म करने के एवज में सुपारी लेने का आरोप लगाया है और इंदिरा गांधी की तरह कठोर व त्वरित निर्णय लेने का सुझाव दिया है.'सोनिया जी, कुछ परिवारों ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ली'
वर्मा द्वारा सोनिया गांधी को लिखा पत्र बुधवार को सार्वजनिक हुआ. पत्र में कहा गया है, “इंदिरा गांधी ने राजा-महाराजाओं का प्रभाव खत्म करने के लिए रियासतें खत्म कर दी थी, तब कुछ लोगों ने खूब शोर मचाया था. अब वही लोग राजनीतिक शोर मचा रहे हैं. ऐसे लोगों का प्रभाव खत्म करने के लिए कठोर निर्णय लेने होंगे. तभी हमारी पार्टी प्रदेश और देश में खड़ी हो पाएगी.”वर्मा ने आगे लिखा है, “कुछ परिवारों ने कांग्रेस को खत्म करने के लिए सुपारी ले रखी है. ये परिवार मधुमक्खियों की तरह डंक मारकर पार्टी को कमजोर करने में लगे हुए हैं. इन परिवारों के कुछ लोग तो ऐसे हैं, जिन्हें दूसरे राज्यों का प्रभार दिया गया है.”
वर्मा ने इंदिरा गांधी के त्वरित निर्णय और कठोर फैसलों का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी से आग्रह किया है कि वह भी सख्त फैसले लेंगी.
वर्मा के इस पत्र को गोवा में सबसे ज्यादा विधायक होने के बाद भी कांग्रेस की सरकार न बनने पर नाराजगी जाहिर करने वाला माना जा रहा है.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …