Breaking News

विजय हजारे ट्रॉफी : 300 से अधिक का स्‍कोर चेज कर बंगाल ने आखिरी ओवर में महाराष्‍ट्र को हराया

मंथन न्यूज़  दिल्‍ली: बंगाल की टीम ने 318 रन के स्‍कोर को कामयाबी के साथ चेज करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल में महाराष्‍ट्र को चार विकेट से हरा दिया. मैच के अखिरी ओवर में बंगाल ने यह रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत के सहारे बंगाल ने सेमीफाइनल में स्‍थान बना लिया है. टीम की इस जीत में तीन बल्‍लेबाजों श्रीवत्‍स गोस्‍वामी (74),सुदीप चटर्जी (नाबाद 60)और अनुस्‍तुप मजूमदार (66)ने अर्धशतक बनाए. सुदीप और मजूमदार ने जीत में प्रमुख योगदान देते हुए पांचवें के विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की. कप्‍तान मनोज तिवारी ने 40 और अग्निव पान ने भी 47 रनों का योगदान दिया.


टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए महाराष्‍ट्र की टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में छह विकेट खोकर 318 रन बनाए. आर. गायकवाड़ ने 43, केदार जाधव ने 44, राहुल त्रिपाठी 95 और निखिल नाइक ने 63 रनों का योगदान दिया. मुकाबले में महाराष्‍ट्र टीम की काफी कुछ उम्‍मीदें धमाकेदार बल्‍लेबाज और कप्‍तान केदार जाधव पर टिकी थीं लेकिन जाधव बहुत बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्‍होंने 45 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 44 रन की पारी खेली. बंगाल के लिए प्रमुख गेंदबाज अशोक डिंडा कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए. सायन घोष और ए.गनी ने दो-दो विकेट हासिल किए. जवाब में खेलते हुए बंगाल ने 49.5 ओवर में 320 रन बनाकर मैच जीत लिया. श्रीवत्‍स गोस्‍वामी,सुदीप चटर्जी और अनुस्‍तुप मजूमदार ने अर्धशतक बनाकर जीत में अहम योगदान दिया. महाराष्‍ट्र के लिए श्रीकांत मुंडे और एसएम काजी ने दो-दो विकेट लिए लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा.विजय हजारे ट्रॉफी : 300 से अधिक का स्‍कोर चेज कर बंगाल ने आखिरी ओवर में महाराष्‍ट्र को हराया

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …