मंथन न्यूज़ यूपी- विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत का असर प्रदेश की पॉवर कॉरिडोर और उसके आकाओं के बीच साफ नजर आने लगा है. यही वजह है कि नौकरशाहों को बीजेपी का संकल्प पत्र अब ‘बाइबिल’ लगने लगा है.
अभी मुख्यमंत्री का चुनाव भी नहीं हुआ है, लेकिन नौकरशाहों में बीजेपी के संकल्प पत्र की मांग बढ़ गई है. वजह यह है कि वे इसे पढ़कर उसमें शामिल सभी योजनाओं को जल्द से जल्द लागू करवाना चाहते हैं.अलग-अलग सरकारी विभागों ने लखनऊ बीजेपी ऑफिस से संकल्प पत्र की अतिरिक्त प्रतियां मंगवाई है. इसके अलावा, मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने मंगलवार और बुधवार को अधिकारीयों की बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा भी की है.
नाम न छापने की शर्त पर एक आईएएस ने बताया, ‘अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि यह निर्देश पार्टी की तरफ से दिया गया है या फिर यह पूरी तरह से ब्यूरोक्रेटिक पहल है. यह मीटिंग इसलिए भी थी कि अधिकारी नई सरकार की प्राथमिकताओं को पहले से ही समझ लें.’
पीसीसीएफ के रूपक डे ने बताया, ‘उदहारण के लिए वन विभाग ने बुधवार को मुख्य सचिव के ऑफिस को अपना प्रेजेंटेशन भेजा. इसके तहत बीजेपी के घोषणा पत्र में शामिल वृक्षारोपण और कृषि उत्पादों को नील गाय और अन्य जानवरों से बचाने का प्रस्ताव है. इस प्रेजेंटेशन में यह भी प्रस्ताव भेजा गया है कि राष्ट्रीय अवकाश वाले दिनों में वृक्षारोपण का अभियान चलाकर घोषणा पत्र के वादों को पूरा किया जा सकता है.’
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट से लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट तक लोक संकल्प पत्र की मांग की गई है. इसमें से कई विभाग को इसकी प्रतियां भेजी भी जा चुकी हैं. बीजेपी नेता के मुताबिक फ़िलहाल मुख्यालय में संकल्प पत्र की 30 प्रतियां उपलब्ध हैं, जिन्हें सम्बंधित विभागों को मुहैया कराया जाएगा.
इस पूरी कवायद के पीछे की वजह यह है कि अधिकारी सरकार बनने से पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर लेना चाहते हैं ताकि योजनाओं को लागू करने में किसी भी तरह की देरी न हो.

Manthan News Just another WordPress site