Breaking News

यू .पी सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मोदी, पुलिस ने शुरू की तैयारी

मंथन उत्तर प्रदेश -उत्तर प्रदेश  का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस फिलहाल बरकरार है लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है.
यूपी सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे मोदी, पुलिस ने शुरू की तैयारीएसएसपी लखनऊ की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ आगमन प्रस्तावित है. लिहाजा आस-पास के इलाकों में बहुतायात संख्या में फोर्स की तैनाती की जाएगी.शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे से लेकर हर जगह की सघन तलाशी की जा रही है. इसके अलावा आस-पास के जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है.
बताया जा रहा है कि 16 मार्च को चुने हुए बीजेपी विधायकों और राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के बीच होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री का चुनाव कर लिया जाएगा.
WhatsApp Image 2017-03-15 at 4.55.11 PM
सीएम की रेस में राजनाथ सबसे आगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी आलाकमान अब सूबे के नए मुख्यमंत्री को चुनने में जुट गया है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे हैं. लेकिन संघ चाहता है कि पिछड़े और दलित वर्ग को भी नाराज नहीं किया जाना चाहिए. लिहाजा संतुलन बनाने के लिए पिछड़े और दलित वर्ग से एक-एक डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …