Breaking News

बड़वानी अौर सेंधवा में 4 संस्थानों पर आयकर सर्वे

मंथन बड़वानी-सेंधवा। कुछ दिनों के अंतराल में आयकर विभाग ने जिले में दूसरी कार्रवाई बुधवार को की है। इस बार बड़वानी और सेंधवा के चार व्यवसायिओं के यहां कार्रवाई शुरू की गई है।
इसमें साबुन-सोडे के एजेंसी संचालक और अंडे-मुर्गी का व्यवसाय करने वाले प्रतिष्ठान शामिल हैं। एक साथ शुरू हुई कार्रवाई में खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन व बड़वानी जिलों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
जिला मुख्यालय स्थित रिद्म मार्केटिंग व इमरान ट्रेडर्स और सेंधवा में कालका ऐजेंसी और जावेद कुरैशी के संस्थानों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची।
आयकर विभाग खंडवा वृत्त के संयुक्त कमिश्नर वीजे बोरिचा के निर्देशन में बड़वानी में जिला आयकर अधिकारी शेरसिंह गिन्नारे की अगुवाई में कार्रवाई की गई। जिला मुख्यालय स्थित टीम में करीब 25 सदस्य शामिल थे।

barwaniraid 15 03 2017

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …