पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ –केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की तर्ज पर मध्य प्रदेश के इंदौर में भी पुलिस ने इस साल होली नहीं मनाने का फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 12 जवान शहीद और तीन जवान घायल हो गए थे जिस वजह से राजनाथ सिंह ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया.
दरअसल, इंदौर में होली के दूसरे दिन भी रंगों के पर्व की धूम रहती है. शहर में होली के मौके पर सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त करने वाले पुलिसकर्मी एक दिन बाद जमकर होली खेलते हैं. पुलिस थाने से लेकर जिला पुलिस लाइन तक हर जगह होली का रंग पुलिसकर्मियों के सिर चढ़कर बोलता है, लेकिन इस बार इंदौर पुलिस ने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है.
नक्सली हमले में 12 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 12 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए.
गश्ती दल को भेज्जी क्षेत्र में बन रहे इंजरम-भेज्जी मार्ग की सुरक्षा के लिए रवाना किया गया था. दल में लगभग 100 जवान शामिल थे. दल जब भेज्जी और कोत्ताचेरू गांव के मध्य जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले में सीआरपीएफ के 11 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
Manthan News Just another WordPress site