Breaking News

त्यौहार के बीच एक बड़ा हादसा गोली लगने से पुलिसकर्मी की मौत

पुलिस थाने में चल रही थी शराब पार्टी, अचानक चली गोली और फिर...मंथन न्यूज़ शिवपुरी -दरअसल, होली पर सुरक्षा में तैनात होने की वजह से सारे पुलिसकर्मी अगले दिन होली खेलते है. शिवपुरी जिले के देहात थाने के पुलिसकर्मी भी इस वजह से मंगलवार को जमकर होली खेल रहे थे. शिवपुरी जिले के देहात थाना में होली का  त्यौहार के बीच एक बड़ा हादसा हो गया  बताया जा रहा है कि होली खेलने के बाद थाना परिसर में ही पुलिसकर्मी पार्टी कर रहे थे. इस दौरान अचानक 45 वर्षीय हवलदार राजेंद्र जाटव को गोली लग गई. साथी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.हालांकि, प्रथम दृष्टया हवलदार को गोली लगने को महज एक हादसा बताया जा रहा है, लेकिन सिर से आर-पार गोली हो जाने की वजह से रहस्य गहरा गया है.मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस थाने के अंदर अपने साथियों के साथ होली खेल रहे एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुलिस थाने के अंदर शराब पार्टी चल रही थी, जिस दौरान अचानक गोली चलने से हवलदार की मौत हो गई.
एएसपी कमल मौर्य ने बताया कि इस घटना से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही साफ हो सकेगा कि हवलदार की मौत महज एक हादसा है या फिर वह किसी साजिश का शिकार हुआ  है.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …