Breaking News

होली पर नहीं हुआ मिलन, बिखरा-बिखरा सा नजर आया समाजवादी कुनबा

होली पर नहीं हुआ मिलन, बिखरा-बिखरा सा नजर आया समाजवादी कुनबामंथन न्यूज़ लखनऊ  –उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की हार और परिवार की कलह अभी खत्म नहीं हुई है. फूलों की होली खेलने के लिए मशहूर समाजवादी कुनबा होली के दिन भी बिखरा-बिखरा सा नजर आया.
दरअसल, अखिलेश यादव ने सैफई जाकर अकेले अपने समर्थकों के साथ होली खेली तो दूसरी तरफ शिवपाल सिंह ने समर्थकों के साथ इटावा में होली खेलकर प्रदेशवासियों को बधाई दी.इस मौके पर अखिलेश ने समाजवादी पार्टी (सपा) की हार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत पर कहा कि जनता का फैसला हमें स्वीकार है. मायावती के ईवीएम के सवाल उठाने को लेकर उन्होंने कहा कि हम भी अपने कार्यकर्ताओं से बात करेगें. हम देखेंगे कि अगर गड़बड़ी हुई है तो जांच करवाएंगे.
इस दौरान समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी सैफई पहुंचे थे, लेकिन तीन घंटे रुकने के बाद वे अखिलेश के पहुंचते ही लखनऊ के लिए निकल गए. शिवपाल ने इस मौके पर कहा कि भले ही पार्टी हार गई हो, लेकिन इससे सपा कार्यकर्ताओं को हौसला नहीं खोना चाहिए.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रचंड बहुमत मिला. पार्टी ने 403 सीटों में से 312 सीटों पर जीत हासिल की.
सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी हाशिये पर आ गई. राज्य निर्वाचन आयोग के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 312 सीटों पर जीती. बसपा को 19, सपा को 47 सीटें और कांग्रेस को महज 7 सीटों पर जीत मिली.
भाजपा के सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी (भासपा) 4 सीटों पर और अपना दल (सोनेलाल) को 9 सीटों पर जीत मिली है. अजित सिंह के राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) को मात्र एक सीट मिली. तीन निर्दलीय उम्मीदवार जीते, जबकि निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के खाते में भी एक सीट गई.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …