Breaking News

यूपी में कौन होगा BJP का सीएम, कोयंबटूर में मंथन कर रहा संघ

rss up cm 14 03 2017

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ कोयंबटूर-भाजपा ने यूपी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और अब इस पर माथापच्ची जारी है कि सूबे का अगला सीएम किसे बनाया जाए। इस बीच, दिल्ली और लखनऊ के अलावा एक और जगह है जहांं इस पर मंथन चल रहा है। यह है लखनऊ से करीब 2200 किमी दूर कोयंबटूर।

कोयंबटूर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का एक कार्यक्रम चल रहा है और खबर है कि यहां भी यूपी सीएम के दावेदारों पर चर्चा हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी यहां मौजूद हैं। यूपी में संघ से जुड़े एक बड़ा पदाधिकारी के साथ उनकी इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है।
ये हैं दावेदार
चुनाव प्रचार के दौरान भी सवाल उठा था कि पार्टी सत्ता में आई तो सीएम कौन बनेगा? तब राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ के नाम लिए गए थे। वहीं पार्टी केशव प्रसाद मौर्य को भी जिम्मेदारी दे सकती है। छवि साफ-सुथरी है, ओबीसी हैं और संघ से पुराना नाता तो है ही।
इनके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा या लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा में से किसी को सीएम बनाकर पार्टी चौंका भी सकती है।
युवा चेहरों में श्रीकांत शर्मा का नाम भी शामिल है, जो मथुरा से चुनाव जीते हैं। श्रीकांत को मोदी और शाह का करीबी बताया जाता है। शाह ने श्रीकांत के लिए रैलियां की हैं।
16 मार्च को विधायक दल की बैठक में होगा फैसला
मालूम हो, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान अब 16 मार्च को होगा। रविवार को आयोजित भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।
सूत्रों के मुताबिक अब 16 मार्च को लखनऊ में भाजपा विधायक दल की होगी, जिसमें आम सहमति से उप्र के मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा। फिलहाल भाजपा आलाकमान ने कैलाश विजयवर्गीय और अनिल जैन को पार्टी पर्यवेक्षक चुना है।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …