Breaking News

स्टेशनों पर, ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ी, यात्री साथ रखें पहचान पत्र

train blast.jpeg 09 03 2017पूनम पुरोहित दिल्ली –होली पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर लगने लगी है। शुक्रवार से रविवार तक यात्रियों की ज्यादा भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए हैं।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ का कहना है कि होली और गर्मी की छुट्टियों की तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्तर रेलवे के स्टेशनों से होली के लिए 39 जोड़ी तथा गर्मी की छुट्टियों के दौरान 43 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही 96 नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।
इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए लखनऊ, गोरखपुर, पटना, कटिहार, दरभंगा, बरौनी समेत ज्यादा भीड़भाड़ वाले शहरों के लिए ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ उत्तर रेलवे से चलने वाली ट्रेनों में ही पिछले एक साल में 62,588 अधिक सीटें उपलब्ध कराई गई हैं।
अगले वर्ष तक इतनी और सीटें उपलब्ध कराने की योजना है। यात्रियों को टिकट लेने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर 32 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं।
ट्रेन के अंदर टिकट जांच स्टाफ यात्रियों से टिकट के साथ पहचान पत्र की मांग करेंगे। इसलिए यात्रियों को चाहिए कि सफर के दौरान वह अपना पहचान पत्र साथ रखें। ट्रेनों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …