पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ –उत्तर-प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल जारी हो गए हैं। नतीजे 11 मार्च को आएंगे। ऐसे में यह जानना रोचक होगा कि आखिरी दिग्गज नेताओं के सितारे क्या कह रहे हैं। पढ़ें क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य-
अखिलेश को पिता के कारण मिला पद
उज्जैन की ज्योतिषविद् रश्मि शर्मा का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अखिलेश मुख्यमंत्री हैं। उनका जन्म 1 जुलाई 1973 को इटावा में हुआ था। वर्तमान में उनको बुध की महादशा चल रही है। इसी वजह से पिता के कारण उनको बड़ा पद प्राप्त हुआ। स्वयं की काबिलियत से वह ऐसा नहीं कर पाते। उनकी राशि से गुरु अभी चतुर्थ है, यह उनके लिए एक और नकारात्मक बात है। गुरु उनकी कुंडली में नीच का है। बुध भी शत्रु राशि कर्क में स्थित है। उनके सहयोगी राहुल गांधी की राशि वृश्चिक से शनि निकल गया है। इसलिए मामूली सुधार हुआ है, किंतु ज्यादा सुधार की गुंजाइश अभी भी नहीं है। इन दोनों का गठजोड़ भी ज्यादा सफल रहे ऐसी संभावना कम ही है।
मायावती पर चल रही बुध की महादशा
बसपा को बहुमत मिला तो मायावती मुख्यमंत्री पद की दावेदार होंगी। उनकी उपलब्ध जन्म कुंडली के अनुसार उनका जन्म 15 जनवरी 1956 को हुआ था। उनको भी बुध की महादशा शुरू हो चुकी है। बुध उनका मित्र राशि मकर में स्थित है, जिसमें शनि की साढ़ेंसाती शुरू हो चुकी है। समय उनके लिए कुछ अनुकूल है, किंतु पूर्णत: उनके पक्ष में जाएगा ऐसा भी नहीं कहा जा सकता है।
मोदी के नाम पर भाजपा की बैतरणी होगी पार
भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए कोई नाम घोषित नहीं किया है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य के अनुसार ही इस पार्टी को वोट मिलने हैं। प्रधानमंत्री की राशि भी वृश्चिक है, किंतु राशि स्वामी मंगल भी वृश्चिक राशि में चंद्रमा के साथ होने से उनकी स्थिति प्रबल बनी हुई है। बुध उनका उच्च का है, किंतु शनि के वृश्चिक राशि में से निकल जाने के कारण उनको भी बहुमत लायक सीटें मिलें यह संभव नही दिखता।
मोदी का मंगल, करेगा भाजपा का मंगल
वहीं दिल्ली के ज्योतिषाचार्य पंडित जयगोविंद शास्त्री के अनुसार, मोदी के ग्रह और राशि बलवान हैं और वह अपने विपक्षियों पर भारी पड़ेंगे।
मोदी पर चंद्रमा बृहस्पति की दशा चल रही है इसलिए कोई इन के सामने नहीं ठहर पाएगा। नोटबंदी का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया था, जिनका मंगल और बृहस्पति तेज है। 28 मार्च से नया संवत्सर शुरू हो रहा है, जिसका राजा मंगल और मंत्री बृहस्पति है, परिणामस्वरूप 2017 में मोदी और भाजपा दोनों ही सशक्त होकर उभरेगी।
Manthan News Just another WordPress site