पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ ग्वालियर –छिंदवाड़ा, बालाघाट और सिंगरौली जिले के लिए भी प्रस्ताव तैयार
– लोगों को सुविधा मुहैया कराने विदेश मंत्रालय कर रहा तैयारी
भोपाल -प्रदेश के ग्वालियर, जबलपुर और सतना जिले के डाकघरों में मार्च के अंत तक पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने की तैयारी कर ली गई है। इसके बाद विदेश मंत्रालय दूसरे चरण में बालाघाट, छिंदवाड़ा और सिंगरौली जैसे दूरस्थ जिलों में भी पासपोर्ट केंद्र खोलेगा। इसका प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा में यह सुविधा शुरू करने के बाद विदेश मंत्रालय जल्द से जल्द ग्वालियर, जबलपुर और सतना में पासपोर्ट कार्यालय खोलने की तैयारी में है।
विदेश सचिव डॉ. ध्यानेश्वर एम मुले ने नवदुनिया से चर्चा में इस बात के संकेत दिए। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय पहले बाकी रहे तीन शहरों में यह सुविधा देगा, इसके बाद अगले चरण में कुछ अन्य दूरस्थ शहरों में भी पासपोर्ट केन्द्र खोले जाएंगे। मंत्रालय का प्रयास है कि पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदकों को ज्यादा दूर तक भटकना न पड़े। उन्होंने बताया कि 64 नए कार्यालय खोलने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद 4-5 अन्य शहरों को भी इस सूची में शामिल किया जाएगा। इसके बाद भौगोलिक दृष्टि से सभी जिलों के लोगों को पासपोर्ट बनवाने अपने घर से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।
Manthan News Just another WordPress site
