पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –गृह मंत्री राजनाथ सिंह के गुरुवार को संसद में एक बयान देने की संभावना है। वह मध्यप्रदेश में पैसेंजर ट्रेन में बम ब्लास्ट की वारदात से लेकर लखनऊ में संदिग्ध आइएस आतंकी के मारे जाने तक की घटना पर सरकार का पक्ष रखेंगे।
आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय शाजापुर और लखनऊ की दो घटनाओं पर संसद में अपना एक विस्तृत वक्तव्य रखेगा।
उल्लेखनीय है कि संदिग्ध आइएस आतंकी लखनऊ के बाहरी इलाके में एक घर में 12 घंटे चली मुठभेड़ के बाद मारा गया है।
मध्यप्रदेश की पुलिस का कहना है कि मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के तार मध्य प्रदेश में पैसेंजर ट्रेन में हुए बम ब्लास्ट से जुड़े हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत मंगलवार की सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए आइईडी बम धमाके में दस यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
Manthan News Just another WordPress site