पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ उज्जैन –आईएसआईएस की वेबसाइट को बार-बार खंगालने वाले उज्जैन के दो संदिग्धों की तलाश में बुधवार को एनआईए की टीम उज्जैन पहुंची। जिले में चार स्थानों पर टीम के आधा दर्जन अधिकारियों ने सर्चिंग की। सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों को शक है कि दोनों के तार भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए ब्लास्ट मामले में जुड़े हो सकते हैं।
शाजापुर के समीप जबड़ी स्टेशन पर भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में हुए बम विस्फोट के तार आईएसआईएस से जुड़ने के बाद एनआईए को जांच सौंप दी गई है। सूत्रों का कहना है कि बुधवार को एनआईए के आधा दर्जन अफसरों की टीम उज्जैन पहुंची।
यहां उन्होंने ताजपुर में अल्फेज व अमरपुरा में उरुज नामक युवक की तलाश की। दोनों ने कई बार आईएसआईएस की वेबसाइट सर्च की थी। इसके बाद से वे लंबे समय से क्षेत्र से नदारद हैं। खुफिया एजेंसियों को शक है कि दोनों आईएसआईएस से जुड़े हैं और ट्रेन ब्लास्ट मामले में भी इनका हाथ हो सकता है।
उन्हेल व महिदपुर में भी सर्चिंग
एनआईए की टीम ने जिले के उन्हेल व महिदपुर में भी सर्चिंग की। सूत्रों का कहना है कि ट्रेन में ब्लास्ट के बाद एक मोबाइल मिला था। इसमें मिली सिम महिदपुर से खरीदी गई।
इस आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि पटना-इंदौर ट्रेन हादसे के मामले में भी आतंकी साजिश सामने आई थी। उस दौरान भी जांच एजेंसियों को मोबाइल सिम मिली थी, जो महिदपुर से ही बेची गई थी।
Manthan News Just another WordPress site
