Breaking News

बड़ी नकद राशि जमा करने वालों पर तीन शहरों में आयकर सर्वे

income tax 08 03 2017पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ भोपाल –आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान बड़ी नकद राशि जमा करने वालों पर सर्वे की कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को भोपाल, विदिशा व जबलपुर में पांच स्थानों पर सर्वे हुए। भोपाल में एक ज्वेलर्स और एक ऑयल मिल कारोबारी तो विदिशा में एक ज्वेलर्स व अन्य व्यापारी के यहां आयकर टीम पहुंची। जबलपुर में ऑयल के थोक व्यापारी के यहां कार्रवाई की गई।

सूत्रों के मुताबिक आयकर टीम ने दोपहर पुराने शहर के चिंतामन चौराहा स्थित मणिकरण ज्वेलर्स के यहां पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। मणिकरण ज्वेलर्स संस्थान के संचालक तरुण डागा बताए जाते हैं, जिनका बुलियानी का कारोबार है। दूसरी कार्रवाई बैरागढ़ में हुई।
वहां एक तेल व्यापारी नारायणदास सबनानी के यहां आयकर विभाग की टीम पहुंची। विदिशा में एक ज्वेलर्स और एक अन्य व्यापारी के यहां आयकर ने सर्वे की कार्रवाई है। जबलपुर में थोक तेल व्यापारी संदीप जैन के संस्थान सनराइज इंटरप्राइजेज के यहां आयकर ने सर्वे किया।
मार्च में अब तक 20 सर्वे में 4 करोड़ जमा
सूत्र बताते हैं कि ये सर्वे नोटबंदी के दौरान जमा की गई बड़ी राशि के आधार पर आयकर की टीमें कार्रवाई कर रही हैं। इसमें उनके द्वारा जमा कराई गई राशि के स्रोत के बारे में तो पूछताछ की ही है जा रही है, साथ ही उनके स्टॉक और बहीखातों की जांच भी की जा रही है।
यहां उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान बैंकों में जमा कराई गई राशि के संदिग्ध प्रकरणों में एक मार्च से सर्वे की कार्रवाई शुरू की गई है, जिनमें व्यक्तियों या संस्थानों से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में राशि जमा कराई जा रही है। अभी तक भोपाल में एक मार्च के बाद से अब तक करीब 20 सर्वे हो चुके हैं जिनमंे चार करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि योजना में जमा कराई जा चुकी है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …