Breaking News

यहां पार्टी को 1995 से लगातार विधानसभा चुनावों में जीत मिल रही है।

पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का बुधवार को दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री अभी दीव एयरपोर्ट पहुंचे हैं, वहां से वे हेलीकॉप्‍टर के जरिए सोमनाथ मंदिर जाएंगे। इसके बाद वे त्रिवेणी संगम के पास जनता को संबोधित करेंगे।
modi somnatth temple 201738 93453 08 03 2017

सोमनाथ मंदिर में पीएम विशेष पूजा करेंगे और मंदिर न्यास की बैठक में हिस्सा भी लेंगे। मोदी मंदिर न्यास के ट्रस्टी हैं, जिसके अध्यक्ष गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मंदिर न्यास की बैठक में शामिल होंगे। ये दोनों भी उसके ट्रस्टी हैं।
पिछले कुछ महीनों के मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात का कई दौरा किया है, जहां विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होना है। यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अब गुजरात पर अपना पूरा ध्‍यान केंद्रित करेगी। गुजरात भाजपा का गढ़ है। यहां पार्टी को 1995 से लगातार विधानसभा चुनावों में जीत मिल रही है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …