पूनम पुरोहित मंथन न्यूज़ दिल्ली –प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का बुधवार को दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री अभी दीव एयरपोर्ट पहुंचे हैं, वहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए सोमनाथ मंदिर जाएंगे। इसके बाद वे त्रिवेणी संगम के पास जनता को संबोधित करेंगे।
सोमनाथ मंदिर में पीएम विशेष पूजा करेंगे और मंदिर न्यास की बैठक में हिस्सा भी लेंगे। मोदी मंदिर न्यास के ट्रस्टी हैं, जिसके अध्यक्ष गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मंदिर न्यास की बैठक में शामिल होंगे। ये दोनों भी उसके ट्रस्टी हैं।
पिछले कुछ महीनों के मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात का कई दौरा किया है, जहां विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होना है। यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा अब गुजरात पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेगी। गुजरात भाजपा का गढ़ है। यहां पार्टी को 1995 से लगातार विधानसभा चुनावों में जीत मिल रही है।
Manthan News Just another WordPress site