मंथन न्यूज़ शिवपुरी। आठ महीने पहले भले ही यशोधरा राजे से उद्योग मंत्रालय ले लिया गया है, लेकिन इसका मलाल गुरुवार को शिवपुरी दौरे के समय उनके मुंह पर उस समय आ गया, जब वे सतनवाड़ा स्थित खैरे वाले हनुमान मंदिर पहुंचीं और यहां अधूरी धर्मशाला को देखकर लघु उद्योग निगम के ईई पी गंगराड़े पर बरस पड़ीं।
मंत्री ने कहा कि अब तो एलयूएन का भगवान ही मालिक है, क्योंकि यशोधरा  राजे उद्योग मंत्री हैं नहीं । यदि मैं उद्योग मंत्री होती तो लट्ठ लेकर बैठ जाती और काम पूरा करवाती। उन्होंने गुस्से में कहा कि ठेकेदार और इन सबकी (मौजूद एलयूएन के अधिकारी) ऐसी तैसी करनी है। इस पर भी मंत्री का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने अपने पीए को निर्देश दिए कि इन सबकी नोटशीट कांताराव (प्रमुख सचिव लद्यु उद्योग निगम) और सीएम को भेजो।
जिस धर्मशाला का निर्माण हो रहा है, उसके लिए 25 लाख का बजट यशोधरा राजे के वर्तमान धर्मस्व विभाग से दिया गया है, जबकि निर्माण एजेंसी लघु उद्योग निगम हैं। राशि जारी होने के बावजूद अब तक धर्मशाला का कार्य भी पूर्ण नहीं किया गया, जिसे लेकर मंत्री इस तरह बिफरी  गईं।
खिड़कियों में कमजोर सरिए और टाइल्स लगाने को लेकर हुई नाराज
मंत्री यशोधरा की नाराजगी धर्मशाला की खिड़कियों में लगाए गए कमजोर सरिए और निर्माण पूरा न होने के पहले टाइल्स लगा देने को लेकर था। मंत्री ने कहा यह कमजोर सरिए हैं और यह ज्यादा दिन नहीं चलेंगे, उन्होंने कहा कि जब काम पूरा नहीं हुआ तो टाइल्स क्यों लगाई गई, जबकि निर्माण पूरा होने के बाद टाइल्स लगाई जाती। इसे लेकर ठेकेदार शर्मा संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और मंत्री के गुस्से का शिकार हुए।
इस दौरान मंत्री ने मंदिर पर दर्शन किए और मेले को लेकर जानकारी ली और पीए को मेले के लिए धर्मस्व विभाग से फंड देने की बात भी कही। इस अवसर पर यशोधरा राजे के साथ कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, एसपी सुनील कुमार पाण्डे, एएसपी कमल मौर्य, एसडीएम रूपेश उपाध्याय, सहित भाजपा जिला महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरू, जिला उपाध्यक्ष तेजमल सांखला, अशोक खंडेलवाल, विधायक प्रतिनिधि रामस्वरूप रावत, भानू दुबे, दिलीप मुदगल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
रात दिन पानी के लिए परेशान नगरवासियों के लिए दोशियान कंपनी ने फिर एक आशा की ज्योति जलाई है। कंपनी के मुताबिक 15 अप्रैल तक मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना का पानी सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट पर आ जाएगा, जबकि 15 मई को शिवपुरी तक पानी लाने का दावा किया गया है।
आज खैरे वाले हनुमान मंदिर सतनवाड़ा से मंत्री यशोधरा सीधे मडीखेड़ा डैम पहुंची और यहां पर इंटेकवेल का निरीक्षण किया और इंटेकवेल के आसपास पत्थर व मिट्टी को देखकर मंत्री ने निर्देश दिए कि पानी के साथ यह सब इंटेकवेल में जाएंगे और आगे परेशानी होगी। इसके लिए जाली लगाकर इसे कवर्ड किया जाए। मंत्री ने दोशियान कंपनी के रक्षित दोशी व सुपरवाइजर मिश्रा से बात की और जाना कि फिल्टर प्लांट तक कब तक पानी आ जाएगा तो उनका कहना था कि डेढ़ माह में वह फिल्टर प्लांट तक पानी पहुंचा देंगे।
Manthan News Just another WordPress site