मंथन न्यूज़ शिवपुरी – बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धैयवर्धन शर्मा  ने म.प्र. सरकार के   वित्त मंत्री जयंत मलैया दुआरा पेश किये बजट को   जनहितैषी एवं विकासशील बजट प्रस्तुत बताया धैयवर्धन शर्मा ने कहाँ . कर्मचारियों के लिये सातवें वेतन आयोग को लागू करके एक बार पुन: सिद्ध किया है कि कर्मचारियों के लिये शिवराज जी से बैहतर मुख्यमंत्री हो नहीं सकता. विपत्ति की मारी विधवा बहिनों की भी फिक्र की है तो वहीं लोगों को आवास उपलब्ध कराने का संकल्प भी नजर आ रहा है. इन्फ्रास्ट्रक्चर, सिंचाई, क्रषि, वंचित वर्ग , किसान, विद्यार्थी सबका ध्यान रखा है. सात नये मेडीकल कॉलेज और छत्तीस हजार शिक्षकों की भर्ती विकास का प्रतीक है.
		
Manthan News Just another WordPress site
				