Breaking News

मप्र बजट : क्या सस्ता और क्या महंगा तथा प्रमुख बातें

मंथन न्यूज़ भोपाल। आईये जानते हैं मध्यप्रदेश के बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा। साथ ही बजट की प्रमुख्‍ बातें।
सस्ता
पीओएस मशीन: 5 प्रतिशत टैक्स खत्म।इससे पीओएस मशीनें 250 से 750 स्र्पए तक सस्ती होंगी। मशीन के उपयोग के मर्चेंट एग्रीमेंट से स्टांप ड्यूटी हटाने से व्यापारियों को लाभ।
भारी माल वाहक ट्रक : वैट की दर 14 से घटाकर 12 प्रतिशत करने से 12 टन से ज्यादा वजन वाले भारी माल वाहक ट्रक 20 हजार से 2 लाख स्र्पए तक सस्ते होंगे।
संपत्ति हस्तांतरण: पैतृक संपत्ति से हक त्यागने या परिजनों के नाम करने पर संपत्ति के बाजार मूल्य का लगने वाला 2.5% शुल्क 0.5% किया। 10 लाख की संपत्ति पर 20 हजार की बचत।
घर: बिल्डरों के साथ होने वाले डेवलपमेंट एग्रीमेंट के रजिस्ट्रेशन पर कुल प्रोजेक्ट लागत की 5%स्टांप ड्यूटी की जगह 1% लगेगी। इससे लागत कम होगी और मकान की कीमत भी घटेगी।
महंगा
हवाई यात्रा: इंदौर और भोपाल हवाई अड्डों पर एयर टरबाइन फ्यूल पर वैट 4 से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने से हवाई यात्रा महंगी हो सकती है।
स्कूटर: दिव्यांगों को दिए जाने वाले स्कूटर पर 5%वैट लगने से स्कूटर 2 हजार रु. तक महंगे।
बजट की खास बातें
-जुलाई 2017 से प्रदेश के पांच लाख कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दिया जाएगा। ये 1 जनवरी 2016 से लागू होगा। सरकार पर 4 हजार 100 करोड़ का भार आएगा
-सभी विधवाओं को 300 रुपए पेंशन मिलेगी। सेवारत और पेंशन पाने वाली विधवाएं इसकी हकदार नहीं होगी। इससे 5 से 6 लाख महिलाओं को फायदा होगा। इसके लिए 1500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
– नगरीय क्षेत्र के गरीबों के लिए दीनदयाल रसोई योजना। 5 स्र्पए में थाली मिलेगी।
-मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों की फीस सरकार भरेगी। इसके लिए 1 हजार करोड़ का अलग कोष बनाया जाएगा।
-सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति लेने के लिए आय की सीमा को 54 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख कर दिया है।
-निजी चिकित्सा महाविद्यालयों की फीस सरकार से लेने के लिए विद्यार्थियों को बांड भरकर देना होगा कि वे पढ़ाई के बाद तीन साल ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा देंगे।
-मप्र कौशल शिक्षा और गुणवत्ता विकास परियोजना के तहत 1 अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कौशल संस्थान और 10 उत्कृष्ट आईटीआई खोले जाएंगे। इसके लिए 100 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
-7 नए मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए 590 करोड़ का प्रावधान।
-कक्षा 1 से 7 वीं तक गणित,पर्यावरण अध्ययन और विज्ञान विषय के लिए और 9 वी और 11वी के लिए विज्ञान, गणित और वाणिज्यिक विषय के लिए एनसीईआरटी की किताबें लागू होंगी। मध्यप्रदेश बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए ये किताबें लागू होंगी।
– नर्मदा नदी के तट संरक्षण के लिए फलदार और गैर फलदार वृक्षारोपण के लिए 102 करोड़ का प्रावधान।मप्र 
– ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य वेदांत पीठ की स्थापना होगी। इसके लिए 10 करोड़ स्र्पए।
– ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 900 करोड़ का प्रावधान। 1 हजार से ज्यादा आबादी वाली सभी बस्तियों में नल-जल सुविधा।
-कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए अनुदान की राशि 30 हजार से बढाकर 50 हजार होगी।
-मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में उज्जैन, मेहर,श्री रामराजा मंदिर ओरछा,चित्रकूट,ओंकारेश्वर और महेश्वर को भी जाेड़ा जाएगा।
-प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2018 तक 5 लाख मकान बनाने का लक्ष्य।
– ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने पर डॉक्टरों को 20 फीसदी भत्ता। अधिसूचित ग्रामीण क्षेत्रों में 25 फीसदी भत्ता दिया जाएगा।
-निजी अस्पताल के डॉक्टर भी सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा का उपयोग कर सकेंगे
-अमृत स्मार्ट सिटी के लिए 700 करोड़ का प्रावधान।
-25 नई लघु सिंचाई परियोजनाएं बनाई जाएंगी।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …