Breaking News

खेल विभाग का बजट 5 करोड़ से बढ़कर 500 करोड़ हुआ

 मंथन न्यूज़ भोपाल। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि 10 वर्ष में खेल विभाग का बजट 5 करोड़ से बढ़कर 500 करोड़ हो गया है। श्री गुप्ता सरस्वती नगर ग्राउण्ड में महिला विधायक ट्राॅफी के शुभारंभ में बोल रहे थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि खेल का बजट बढ़ने का परिणाम है कि इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों में मध्यप्रदेश को 116 मेडल मिले हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कहीं न कहीं कोई न कोई खेल चलते रहना चाहिए। श्री गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता राजनीति से हट कर कुछ रचनात्मक कार्यों में रूचि लें। उन्होंने कहा कि चेहरों पर मुस्कराहट लाने के लिए आनंद मंत्रालय गठित किया गया है।
स्थानीय पार्षद जगदीश यादव ने कहा कि प्रत्येक खेल के विजेता को 501, उप विजेता को 251 और तृतीय स्थान पर आने वाले को 101 रूपये दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष यह प्रतियोगिता करवायी जायेगी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।umashankargupta 20 02 2017

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …