मंथन न्यूज़ शिवपुरी ; मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं दुआरा आयोजित मिल बॉचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाज सेवक विभा रघुवंशी ग्राम सतेरिया डारा में स्थित शासकीय प्रथमिक विद्यलाय में वोलंटियर के तौर पर पहुँची जहॉ विभा रघूवंशी ने बच्चों को पडने के लिये प्रेरित किया वही ईश्वरचन्द्र विध्यासागर के पाठ का वाचन करा कर उनकी खुबिया भी गिनवायी और बताया की कैसै इन्सान पड़ लिख कर ईश्वरचन्द्र विघ्यासागर बन सकता है इस दौरान विभा रघुवंशी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव भी बच्चों के बीच साझा किये !

Manthan News Just another WordPress site