मंथन न्यूज़ मालनपुर-औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों के साथ कंपनी मालिकों द्वारा आर्थिक रूप से शोषण किया जा रहा है। कई कंपनियों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को भविष्य निधि से वंचित रखा जा रहा है। जिसका सीधा मुनाफा कंपनी प्रबंधन को पहुंच रहा है। शुक्रवार को ग्वालियर के भविष्य निधि आयुक्त रिजवानउद्दीन अपनी टीम के साथ दीनदयाल आयुर्वेदिक एसकेएम कंपनी में पहुंचे। कंपनी में जांच करने पर पाया गया कि करीब 50 कर्मचारियों का पीएफ नहीं काटा जा रहा है और नहीं उन्हें पीएफ की राशि बढ़ाकर वेतन में दी जा रही है। आयुक्त ने कंपनी मालिक एसके महेश्वरी को हिदायत दी है।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site