Breaking News

रेल से बढती दुर्घटना को देखते हुये गीता पब्लिक स्कूल के छात्रो ने बनाया मॉडल

मंथन न्यूज शिपुरी : इन दिनों हो रहीं रेल दुर्घटनाओ को देखते हुये गीता पब्लिक स्कूल के कझा 9 के छात्रो ने आई आर सेंन्सर का उपयोगं कर ट्रेंन मॉडल बनाया है ! जिसमें यदि कोई व्यक्ति या जानवर ट्रेन के सामने आ जाता है तो ट्रेन का ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम एक्टिवेट हो जायेगा ! जिससे ट्रेन ऑटोमेटिक्ली कुछ दूरी पर चलकर रूक जायेगी ! जैसै ही वह व्यक्ति या जानवर सामने से हट जायेगा ट्रेन अपने आप चलना शुरू कर देंगी !इस प्रोजेक्ट को संस्कार तिवारी , तनिश ,आदित्य समाधिया ,अभिषेक सिकरवार,मोहित वशिष्ठ ,सचिन ने तैयार किया है ! छात्रो का कहना है कि हमारा फ्यूचर प्लान ट्रेन ट्रेक के बाईव्रेशन पर ऐसा डिवाइस बनाने का है , जो पटली के टूटे होने या झतिग्रस्त होने पर ट्रेन चालक को सूूचना देगा ,ताकि किसी भी  प्रकार के हादसे या दुर्घटना से बचा जा सके!

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …