Breaking News

अखिल भारतीय साहित्य परिषद का कवयित्री सम्मेलन सम्पन्न।

मंथन न्यूज शिवपुरी – एक से बढ़कर एक रचना कवयित्रियों ने प्रस्तुत कर श्रोताओं को किया मुग्ध।
संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में जल मंदिर मैरिज हाउस में पहली बार शिवपुरी में कवयित्री सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शिवपुरी द्वारा आयोजित किया गया,जिसमे सर्वप्रथम माँ सरस्वती व् संत रविदास के चित्रों  के समक्ष अतिथि  पुरषोत्तम जी गौतम,लखन लाल जी खरे, मंजुला शर्मा,कामना जीसक्सेना,पदमा जी शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया।सर्वप्रथम जिला संयोजक आशुतोष शर्मा ने साहित्य परिषद की और से स्वागत भाषण के साथ आगामी कार्यक्रमो के बारे में विस्तार से बताया,तत्पश्चात पुरषोतम जी गौतम व् लखनलाल जी खरे ने संत रविदास जी के व्यक्तित्व,पर प्रकाश डाला,कवयित्री सम्मेलन का शुभारंभ सरस्वती वंदना  के साथ सौम्या शर्मा ने किया सर्वप्रथम दिव्या भगनानी ने माँ बाप होते है फ़रिश्ते इनका दिल न दुखाना के साथ सभी के नेत्रों को सजल किया,इसके बाद कनिका गौतम ने नारी और बेटी से जुडी भावपूर्ण रचना प्रस्तुत की,प्रांशुल शर्मा ने ले रहा है वक़्त करवट,निधि शर्मा ने बेटियों की जुबानी,अनुप्रिया तंवर ने में आज की नारी हु,पूजा पाठक करेरा ने मुझे भी है जीने का अधिकार न मारना मुझे,रूबी धाकड़ ने जीवन में कुछ करना है हिम्मत हार मत बैठना,शिवानी राठौर मेरा घर आँगन अधूरा है,हिमांशी पालीबाल ने मेरा गीत चाँद है न चांदनीऔर पद्मिनी का जौहर,आयुषी ढेंगुला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,और अंत में सौम्या शर्मा ने घिरे जो देश पर रंक्तिम युद्ध की काली घटाए तो हमकलम की धार को तलवार लिखेंगे सुना देशभक्ति की भावना को जाग्रत किया,इनके बाद कामना सक्सेना जी ने एक गजल प्रस्तुत की पदमा शर्मा जी ने कविता लेखन पर विस्तार से प्रकाश डाला।अरुण अपेक्षित जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया जिसके बाद पार्षद नीलम बघेल,सरोज धाकड़,योगिता झोपे,ने सभी कवयित्रियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।कवि सम्मेलन का संचालन सौम्या शर्मा,उससे पूर्व का संचालन ज्योत्स्ना सक्सेना ने किया।आभार प्रदर्शन आशुतोष शर्मा ने किया।इस अवसर पर साहित्य परिषद के अमित दुबे,के पी परमार,रानू रघुवंशी,रूपेश बेड़िया,कपिल मिनोचा,विक्रांत चौहान,विक्रम भदौरिया,संजय शाक्य,राकेश शाक्य,कमल शाक्य,श्यामलाल शाक्य,संदीप भार्गव,अमन शर्मा,अमन गोयल के साथ सेकड़ो लोग पुरे समय कवि सम्मेलन में उपस्थित रहे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …