मंथन न्यूज़ भोपाल –‘यदि आप डरेंगे तो मैं किसलिए मुख्यमंत्री हूं। यह बात साफ सुन लें गुंडे-बदमाश और माफिया, मप्र छोड़ दो वरना सरकार पुलिस तुम्हें छोड़ेगी नहीं।” ये बात मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस पर विधायक रंजना बघेल के साथ गंधवानी, सरदारपुर विधानसभा क्षेत्रों समेत भूतया जामड़ा और नजदीकी गांवों से आए ग्रामीणों से कही। मुख्यमंत्री बोले शिवराज के राज में अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
मैंने पुलिस से साफ कहा है कोई भी बदमाश हो कुचल डालो, सरकार बदमाशों को ठीक करके ही चैन की सांस लेगी। मालूम हो कि 25 जनवरी को पुलिस कार्रवाई के दौरान इन गांव में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे थे।
मैंने पुलिस से साफ कहा है कोई भी बदमाश हो कुचल डालो, सरकार बदमाशों को ठीक करके ही चैन की सांस लेगी। मालूम हो कि 25 जनवरी को पुलिस कार्रवाई के दौरान इन गांव में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे थे।
जिसके बाद क्षेत्र के कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पीड़ित महिलाओं को लेकर राजधानी पहुंचे थे और महिला आयोग व मानवाधिकार आयोग में न्याय की गुहार लगाई थी। रंजना बघेल के प्रतिनिधिमंडल ने घटना को गलत बताते हुए उल्टा सिंघार पर असामाजिक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
शिकायत करने वाली महिलाओं के पति हिस्ट्रीशीटर
रंजना बघेल ने कहा कि 25 जनवरी को जो पुलिस तलाशी हुई, उसमें चोरी की कई गाड़ियां और डीजल पंप, अवैध शराब पेटियां जब्त हुईं थी। उन्होंने बताया कि ग्राम भूतया जामदा ऐसा गांव है जहां पर स्कूलों में बदमाशों ने चारा भर दिया है। जामदा से भूतया तक की सड़कों पर ठेकेदार की रेत लूट लेते हैं।
विकास के काम नहीं करने देते हैं। उमंग सिंघार जिन महिलाओं को लेकर घूम रहे हैं उनके एक भी परिवार वाले शिकायत करने कही नहीं गए। जो आरोप लगा रही है उनके पति हिस्ट्रीशीटर हैं और सभी फरार हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इतनी दादागिरी है कि बैल चोरी कर उसे छुड़ाने के लिए पैसा मांगते हैं और यदि कोई पुलिस में शिकायत करे तो बैल को मार दिया जाता है।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site