Breaking News

ईडी की जांच के बाद मंत्री संजय पाठक की कंपनियों से अलग हुईं मां-पत्नी

मंथन न्यूज़ भोपाल –हवाला के आरोपों से घिरे मंत्री संजय पाठक ने अपनी आधा दर्जन कंपनियों में रातों-रात डायरेक्टर बदल दिए। ईडी की जांच शुरू होने के बाद जनवरी के अंतिम सप्ताह से फरवरी की शुरुआत में उन्होंने ज्यादातर कंपनियों से अपनी पत्नी निधि और मां निर्मला को डायरेक्टर पद से हटा लिया।
enforcement directorate 07 02 2017

इनके स्थान पर सभी कंपनियों में दो लोगों को डायरेक्टर बना दिया गया है, उनमें से एक वरुण गौतम पाठक का रिश्तेदार हैं और दूसरा डायरेक्टर ऋ षि अरोरा भाई के यहां कर्मचारी है।
सूत्रों के मुुताबिक पाठक परिवार के डायरेक्टर वाली कंपनियों में निर्मल छाया नेचर रिसोर्ट प्रायवेट लिमिटेड, यश लॉजिस्टिक प्रायवेट लिमिटेड, अतिशा कंस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड, सयना एग्रीकल्चर प्रायवेट लिमिटेड, सयना इंडस्ट्रीज प्रायवेट लिमिटेड और सयना स्टील प्रायवेट लिमिटेड थी।
परिवार के सम्मान की खातिर मां-पत्नी व्यापार से हटीं
आज की स्थिति में व्यापार में उनके परिवार का नाम आने से माता और पत्नी को लगा परिवार का सम्मान महत्वपूर्ण है, इसलिए उन्होंने अपने आपको व्यापार से हटा लिया। जिन्हें नया डायरेक्टर बनाया है, वह कंपनी का मामला है। – संजय पाठक, मंत्री मप्र शासन

                                                   पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …