मंथन न्यूज़ भोपाल –मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 2017-18 बजट पर चर्चा हुई। इसके साथ एमपी ऑनलाइन को टीसीएस को सौपने का मामला भी उठा। बैठक में भोपाल सेंट्रल जेल ब्रेक मामले की जांच कर रहे आयोग के कार्यकाल में वृद्धि की गई है
दूर दराज के क्षेत्रों में रेल सुविधा पहुंचाने के लिए जेवीसी का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों को 150 से बढ़ाकर 250 करने का निर्णय लिया गया है। निराश्रित निधि की राशि दूसरे बैंक खातों में जमा कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत सभी मंत्री उपस्थित थे।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site