मंथन न्यूज़ सिंगोली– एक युवक का शव लेकर परिजन व समाजजन उसकी दूसरी पत्नी के घर पहुंचे। शव रखकर करीब एक घंटे तक नाराजगी जताई। साथ ही आरोप लगाया कि उसे दूसरी पत्नी ने जहर दिया है। मौत के लिए वही जिम्मेदार है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। नहीं तो हम शव का अंतिम संस्कार यहीं करेंगे।

सिंगोली तहसील मुख्यालय से करीब 8 किमी झांतला में रविवार को हंगामें की स्थिति बनी। किशनपुरा के गोपाल सिंह (40) का शव लेकर परिजन व समाजजन झांतला पहुंचे। उन्होंने गोपाल सिंह की दूसरी पत्नी आशा देवी के घर के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया।
आशा पर पति को जहर देकर मारने का आरोप लगाया। सैकड़ों की संख्या में लोग घर के सामने जमा हुए। साथ ही पुलिस से आशा देवी पर कार्रवाई की मांग की। आशा के पिता जमनालाल के नदारद होने पर भी एतराज जताया। परिजनों के हंगामें की सूचना पर सिंगोली थाने के एसआई आरके व्यास फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने बमुश्किल परिजनों को समझाया। साथ ही जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
Manthan News Just another WordPress site