लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने कहा कि सहरिया जनजाति के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं को उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा हेतु मध्यप्रदेश सरकार हर संभव सुविधा उपलब्ध करा रही है। जिससे किसी भी वर्ग का होनहार एवं प्रतिभावना बच्चा आगे की शिक्षा से वंचित न हो सके। श्री रूस्तम सिंह ने उक्त आशय के विचार आज सेवाभारती सहरिया वनवासी बालक छात्रावास में वार्षिक उत्सव के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डी.जी.पी. श्री महेन्द्र कुमार शुक्ला ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री ओमजी बंसल, श्रीमती आशा शुक्ला, पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, श्री दिनेश गुप्ता, श्री यशवन्त इंद्रापुरकर, नगर पालिका परिषद मुरैना के महापौर श्री अशोक अरगल, श्री हरिज्ञान प्रजापति, श्री बृजकांत आदि उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सहरिया जनजाति के छात्रों के उत्थान के लिए 01 लाख रूपए की राशि प्रदाय करने की घोषणा भी की। इस मौके पर छात्रावास भवन की बाउण्ड्री वाल का लोकापर्ण कर छात्रावास का अवलोकन किया।
श्री रूस्तम सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवाभारती संस्था द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले सहरिया जनजाति के विद्यार्थियों की शिक्षा हेतु सेवा का जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है। शिक्षादान से बड़ा कोई धर्म नहीं है। बच्चे एक कच्चे घड़े के समान होते है, उन बच्चों को सेवाभारती संस्था द्वारा जो संस्कार, साफ-सफाई एवं सामाजिक कुरूतियां दूर करने की जो शिक्षा दी गई है, वह एक सराहनीय पहल है, उन्होंने सेवाभारती संस्था के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे सहरिया जनजाति के बच्चों में कुपोषण को दूर करने हेतु भी आगे आए और कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराए। उल्लेखनीय है कि 50 छात्र आवासीय छात्रावास के रूप में अपना अध्ययन कर रहे है, इस मौके पर संस्था के छात्रों द्वारा देशभक्ति पर केन्द्रित सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं योगा की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर संस्था के छात्रो द्वारा अपने अनुभवों और सेवाभारती संस्था द्वारा दिए गए संस्कारों के माध्यम से जीवन में आए परिवर्तन की जानकारी दी। कार्यक्रम में दानदाताओं के रूप में श्री इन्द्रकुमार जाटव, श्यामलाल, जया शर्मा, राजकुमार रघुवंशी, धर्मेन्द्र अग्रवाल आदि का शाॅल-श्रीफल से सम्मान किया।
Manthan News Just another WordPress site