Breaking News

विपदा की घडी में राज्य सरकार किसानों के साथ – रूस्तम सिहं

मंथन शिवपुरी –लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण और शिवपुरी   जिले के प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज शिवपुरी जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान गत दिनों ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का किसानों के खेतों पर जाकर अवलोकन कर किसानों से चर्चा की। श्री रूस्तम सिंह ने इस दौरान ढांढस बधाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार इस संकट की घड़ी में किसानों के साथ है, वे धैर्य एवं हिम्मत रखें। पीड़ित किसान को शासन द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी को निर्देश दिए कि ऐसे किसान जिनकी फसले क्षतिग्रस्त हुई है। उन किसानों के नाम की सूची गांव-गांव प्रदर्शित की जाए। जिससे पीड़ित किसान को भी जानकारी हो कि उनका नाम भी क्षतिग्रस्त फसलों की सूची में है। श्री रूस्तम सिंह ने किसानों को बताया कि गत दिनों ओलावृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों के नुकसान के आंकलन हेतु जिला प्रशासन द्वारा कृषि, राजस्व एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले के दल गठित कर फसलों के नुकसान का सर्वे का कार्य कराया गया है। क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण खेतों में लगभग 80 प्रतिशत फसलों का नुकसान भी हुआ है। 
श्री रूस्तम सिंह ने ग्राम करई में ओलावृष्टि से नष्ट हुई उत्तम धाकड़ के खेत पर जाकर गेहूं की फसल का, अमरचन्द्र पटेल के क्षतिग्रस्त हुई धनिये के फसल का, ग्राम धमौरा में उदय सिंह की क्षतिग्रस्त हुई सरसों की फसल का खेतों में जाकर अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री ने ग्राम वरेठा और ग्राम भगौरा में भी क्षतिग्रस्त हुई गेहूं, सरसों की फसलों का अवलोकन कर किसानों से चर्चा की। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मारव्या, अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघुवंशी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री रूपेश उपाध्याय, तहसीलदार श्री नवनीत शर्मा सहित जनप्रतिनिधि आदि साथ थे। 

Check Also

राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण क्षेत्र, घोष वादन के साथ कदम ताल करते निकले स्वयंसेवक

🔊 Listen to this राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन राष्ट्रभक्ति मय हुआ सम्पूर्ण …