मंथन न्यूज़  रतलाम/नगरी (मंदसौर)। रतलाम-अजमेर रेलमार्ग पर माननखेड़ा के पास बुधवार सुबह रेलवे पटरी पर 25 मिमी की दरार देखकर गैंगमैन ने करीब 450 मीटर दौड़ लगाकर रतलाम तरफ से आ रही रतलाम-जमुना ब्रिज ट्रेन को रुकवा दिया।

ट्रेन दरार से करीब 50 मीटर दूर रुक गई।

ट्रेन दरार से करीब 50 मीटर दूर रुक गई।
बाद में 20 मिनट में पटरी पर इमरजेंसी प्लेट लगाकर गैंगमैन ने सुधारा और ट्रेन मंंदसौर के लिए रवाना हुई। यात्रियों ने जाते-जाते गैंगमैन को धन्यवाद दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार करीब 10 बजे रतलाम-जमुना ब्रिज पैसेंजर ट्रेन ढोढर स्टेशन से रवाना हुई थी।
अजमेर-रतलाम रेलमार्ग पर रोज की तरह अपना कार्य कर रहे गैंगमेन अर्जुन मीणा पटरी का निरीक्षण कर कर रहा था, तभी माननखेड़ा के पास पटरी में करीब 25 मिमी की दरार देख कर पहले तो गैंगमैन अर्जुन मीणा को कुछ समझ नहीं आया, फिर उसने ढोढर की तरफ दौड़ लगा दी।
लगभग 450 मीटर भागने के बाद ट्रेन के चालक ने उसे देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी तो वह टूटी पटरी से लगभग 50 मीटर दूर रुकी। ट्रेन टूटी पटरी से गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। पटरी सुधारने के बाद सुबह 10.25 बजे ट्रेन मंदसौर के लिए रवाना हुई।
सबसे पहले ट्रेन रोकने का निर्णय लिया
गैंगमैन अर्जुन मीणा ने बताया कि खंबा नंबर 319 के पास पटरी में करीब 25 मिमी की दरार दिखी। ढोढर से रतलाम-जमुना ब्रिज ट्रेन छूटने की जानकारी थी। सबसे पहले गाड़ी रुकवाने का निर्णय लिया। इसके लिए लाल झंडी लेकर ढोढर की तरफ करीब 450 मीटर दौड लगाई।
माननखेड़ा के यहां ड्रायवर को आगे खतरा होने का संकेत दिया। इस पर चालक ने गाड़ी दरार वाले स्थान से पहले ही रोक दी। इसके बाद इमरजेंसी प्लेट लगाकर पटरी को सुधारा। मैंने अपना फर्ज निभाया, इसकी खुशी है।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site