Breaking News

आम लोगों के लिए बहुत हितकारी है केन्द्रीय बजट

मंथन न्यूज भोपाल –जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज प्रस्तुत केन्द्रीय बजट को देश के आम लोगों के लिए हितैषी बताते हुए हर्ष व्यक्त किया है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि इस बजट में जहाँ प्रत्येक वर्ग के कल्याण की चिंता की गई है, वहीं मध्य वर्ग को आयकर संबंधी छूट प्रदान की गई है। किसानों को फसल बीमा, ऋण पर ब्याज में कटौती के प्रावधान से लाभ मिलेगा। किसानों की आय पाँच साल में दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है।
जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए सुनिश्चित रोजगार, एक करोड़ परिवारों को मिशन अंत्योदय का फायदा, मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना में आवंटन बढ़ाने, सिंचाई के लिए पाँच हजार करोड़ रूपये का प्रावधान, 600 जिलों में पीएम कौशल केन्द्र, गाँव में बिजली के लिए 4500 करोड़ रूपये का आवंटन और बुनियादी ढाँचे का विकास इस बजट की विशेषता है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार आधारित हेल्थ कार्ड, दलित वर्ग के लिए गत वर्ष से 35 फीसदी अधिक राशि का आवंटन, राष्ट्रीय आवास योजना में 20 हजार करोड़ रूपये का कर्ज, अगले पाँच वर्ष में पाँच लाख युवाओं को रोजगार, 10 लाख तालाबों का निर्माण, वर्ष 2018 तक सभी ग्रामों में विद्युत प्रदाय और एक करोड़ परिवारों को गरीबी से बाहर लाने के संकल्प इस बजट को जनहितकारी बजट का स्वरूप प्रदान करते हैं। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि तेजी से विकास की ओर बढ़ रहे मध्यप्रदेश को नए केन्द्रीय बजट का भरपूर लाभ मिलेगा। मंत्री डॉ. मिश्र ने आम बजट के साथ रेल बजट प्रस्तुत करने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की और प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …