मंथन न्यूज शिवपुरी —भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धैर्यवर्धन ने देश के आम बजट पर दी अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ग्रामीण क्रषि के विकास के लिये इस साल पिछलेे साल की तुलना में चौबीस प्रतिशत की बढोत्तरी की गई है. मनरेगा के बजट में दस हजार करोड बढाया है तथा गरीबों के लिये एक करोड घर बनाने का संकल्प है. पांच लाख तक की सालाना इनकम को केवल पांच प्रतिशत टैक्स के दायरे में लाकर मध्यम वर्ग को जबर्दस्त राहत प्रदान की है. सेना तथा रेलवे के सर्वांगीण उन्नयन हेतु भी बेहतर प्रावधान किये हैं.
		
Manthan News Just another WordPress site