मप्र जन अभियान परिषद के वाइस प्रेसिडेंट और बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राघवेन्द्र गौतम कल से दो दिवसीय शिवपुरी प्रवास पर रहेंगे। जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक द्वारा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार श्री गौतम भोपाल से सड़क मार्ग से चलकर 31 जनवरी को शिवपुरी आएंगे।1 फरबरी को श्री गौतम ग्वाल समाज के सामूहिक विवाह संम्मेलन में मुख्य अथिति के रूप में मानस भवन में भाग लेंगे।श्री गौतम बीजेपी नेता भानू दुबे तरुण अग्रवाल और पत्रकार लालू शर्मा के निवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे। श्री गौतम शाम को एडवोकेट श्री अशोक अग्रवाल द्वारा आयोजित सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे।2 फरवरी को श्री गौतम बैराड़ के नजदीक आदिवासी बस्ती नेहरगढ़ा में आनन्दम उत्सव के तहत वस्त्र वितरण में भाग लेंगे।आनन्द उत्सव जन अभियान परिषद और मंगलम द्वारा आयोजित किया गया है।श्री गौतम नर्मदा यात्रा के संबन्ध में स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करेंगे
		
Manthan News Just another WordPress site