मंथन न्यूज़ फरीदकोट –फरीदकोट के कोटकपूरा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में रैली स्थल पर पहुंचने से पहले मोदी की सुरक्षा में चूक हो गई।
रैली स्थल पर आने वाले विशेष मेहमानों समेत सभी को विशेष सुरक्षा घेरों की गहन तलाशी से गुजरना पड़ रहा था, लेकिन इसी बीच मोदी के स्वागत के लिए खड़े कोटकपूरा के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने जेब में से निकाल कर टॉफी का एक पैकेट उनसे हाथ मिला रहे प्रधानमंत्री के हाथ में थमा दिया।
रैली स्थल पर आने वाले विशेष मेहमानों समेत सभी को विशेष सुरक्षा घेरों की गहन तलाशी से गुजरना पड़ रहा था, लेकिन इसी बीच मोदी के स्वागत के लिए खड़े कोटकपूरा के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने जेब में से निकाल कर टॉफी का एक पैकेट उनसे हाथ मिला रहे प्रधानमंत्री के हाथ में थमा दिया।
कार्यकर्ता की इस हरकत से प्रधानमंत्री भी सकते में आ गए व उन्होने तुरंत वह पैकेट अपने सुरक्षा कर्मी के हाथ में पकड़ा दिया। मोदी के मंच पर जाते ही सुरक्षा कर्मी ने पैकेट थमाने वाले कार्यकर्ता को काफी फटकार लगाई।
रैली में खलल डालने का प्रयास करते 25 लोग गिरफ्तार
रैली में खलल डालने का प्रयास करने पर पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। चंडीगढ़ से संबंधित पर्ल्स ग्रुप की चिटफंड कंपनी के विरोध में निवेशकों ने रैली में खलल डालने का कार्यक्रम निर्धारित किया था।
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site