मंथन न्यूज़ शिवपुरी – राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 29 जनवरी को जन्म से लेकर 05 वर्ष तक के 02 लाख 91 हजार अनुमानित बच्चों को जिले में बनाए गए 1954 टीकाकरण केन्द्रों पर पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान की अधिक से अधिक जानकारी देने और कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक पीने से बंचित न रहे तथा इस अभियान में अधिक से अधिक जनसहभागिता बढ़े। इसके लिए जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली को जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ.गोविंद सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस जिला चिकित्सालय पहुंची। जनजागरूकता रैली में एएनएम प्रशिक्षु, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतनवाड़ा की स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, शहरी क्षेत्र की आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.व्ही.के.खरे, शहरी जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.निसार अहमद, डाॅ.अल्का त्रिवेदी, डाॅ.शीतल प्रकाश ब्यास, श्रीमती विजय लक्ष्मी, डिप्टी एमईआईओ श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव आदि ने भाग लिया। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.संजय ऋषीश्वर ने बच्चों के अभिभावकों, माता-पिता, परिजनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की है कि उनके आसपास रहने वाले ऐसे बच्चें जिनकी आयु 0 से 05 वर्ष है उन सभी को टीकाकरण केन्द्रों पर पोलियो की दवा पिलाने हेतु अवश्य ले जाए।
गौरतलब है कि जिले में जन्म से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने हेतु 1954 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है, 56 ट्रांजिट बूथ जो रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्डों पर बच्चों को दवा पिलाएगें, 40 मोबाईल टीम के माध्मय से धूमंतू जातियों, सड़क निर्माण, के्रशर, ईट भट्टों पर स्थित माईग्रेटिंग जनसंख्या में पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान में लगभग 4800 कर्मचारी और 250 सुपरवाईजरों की सेवाए ली गई है। जिला स्तर से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मोनिटरिंग की जा रही है।
Manthan News Just another WordPress site
