Breaking News

राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक के लिए चार अधिकारियों के नाम

मंथन न्यूज़ भोपाल –मप्र पुलिस के 20 अधिकारियों-कर्मचारियों को वर्ष 2017 के विशिष्ट सेवा तथा सराहनीय सेवा के राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। सूची में दो एडीजी, दो एआईजी, तीन डीएसपी, एक सीएसपी व सब इंस्पेक्टर, चार हेड कॉन्स्टेबल सहित कंपनी व प्लाटून कमांडेंट के नाम हैं। डीजीपी ऋषि शुक्ला ने चयनित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है। ये पदक उन्हें 15 अगस्त को दिए जाएंगे।
police medal 25 01 2017

रूस्तम जी अवॉर्ड 28 को, सूची अब तक नहीं 
इधर पुलिस मुख्यालय 28 जनवरी को रूस्तमजी अवॉर्ड से 40 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करेगा। हालांकि मुख्यालय की ओर से सूची अब तक जारी नहीं की गई है। मालूम हो कि तीन साल बाद यह अवॉर्ड दिए जा रहे हैं। राजधानी में नेहरू नगर पुलिस लाइन में सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला की मौजूदगी में ये पुरस्कार दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि संभावित पुलिसकर्मियों को फोन पर सूचना दे गई गई है। मुख्यालय अभी तफ्तीश में लगा है कि सूची में कोई ऐसा नाम ना आए जिनके खिलाफ कोई मामला या दंड हो। हालांकि रिहर्सल के लिए 26 जनवरी को बुलाया गया है।
इन्हें दिए जाएंगे राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक 
नाम —- पद
संजय वी माने —- एडीजी, लोकायुक्त
एसडब्ल्यू नकवी—- एडीजी एटीएस
बीएस भुल्लर —- डीएसपी स्पेशल ब्रांच पीएचक्यू
कालिका प्रसाद नौगेन—- कंपनी कमांडर, 29वीं बटालियन दतिया
सराहनीय सेवा पदक
रविशंकर डेहरिया—-एआईजी शिकायत शाखा, पीएचक्यू
आरडी भारद्वाज—- सीएसपी टीटी नगर थाना भोपाल
बद्री प्रसाद पांडेय—- डीएसपी,एसबी शाखा, पीएचक्यू
सतीश वर्मा—- डीएसपी भोपाल
रामदास गुर्जर—- प्लाटून कमांडर, 23 वीं बटालियन भदभदा भोपाल
विजयशंकर उपाध्याय—- सब इंस्पेक्टर, जोनल एसपी ऑफिस जबलपुर
बरनाम सिंह—- असिस्टेंट प्लांटून कमांडर ,पहली बटालियन एसएएफ इंदौर
बृज मोहन शर्मा —-एएसआई,डीआरपी लाइन मंदसौर
हरिशंकर प्रजापति —- हेड कॉन्स्टेबल,जेएनपीए सागर
रामबहादुर राव—-हेड कॉन्स्टेबल,एससीआरबी भोपाल पीएचक्यू
राम सिया साहू—-हेड कॉन्स्टेबल, पीटीएस रीवा
रामनिवास रेंगर—- हेड कॉन्स्टेबल, पुलिस लाइन रीवा
वृंदावन शर्मा—-कॉन्स्टेबल, 29वीं बटालियन एसएएफ दतिया
देवेंद्र कुमार कौशल—-कॉन्स्टेबल, 23 वीं बटालियन एसएएफ भोपाल
गजेंद्र प्रसाद खंतवाल—- हेड कॉन्स्टेबल, ईओडब्ल्यू भोपाल
शिवकुमार शर्मा —-कॉन्स्टेबल, लोकायुक्त भोपाल

                                     पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …