गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रातः 09 बजे से पोलोग्राउण्ड शिवपुरी में आयोजित होगा। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह जिला स्तरीय मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
प्रभारी कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे ने गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, परेड, बैठक व्यवस्था की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का अंतिम रिहर्सल के रूप में अवलोकन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य सहित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रूस्तम सिंह समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे, ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान एवं म.प्र.गान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त परेड का निरीक्षण किया जाएगा, मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे, हर्ष फायर एवं माचफस्ट उपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जाएगा, सामूहिक व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी तथा विकास कार्याें पर केन्द्रित चलित झांकिया भी निकाली जाएगी, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया जाएगा।
ग्राम स्तर पर भी माॅडल कार्यक्रम आयोजित होगें
ब्लाक स्तर, नगर पालिका, नगर पंचायत स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक गणतंत्र दिवस के आयोजन के निर्देश जारी किए गये है इसके तहत प्रातः 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसमें स्कूल के बच्चे, ग्रामवासी नगर सेना तथा सामान्य जन समूह भाग ले सकेंगे। प्रभात फेरी गांव के केन्द्रीय स्थान पर रूकना चहिए जहां कि ध्वजारोहण एवं ध्वज की सलामी के पश्चात गणतंत्र दिवस संदेश पढ़ा जावे, राष्ट्रीयगान एवं मध्यप्रदेश गान संयुक्त रूप से गाया जावे। समारोह संपन्न होने के पश्चात बच्चों को मिठाई वितरित की जाए। शाम 3 बजे ग्राम खेलकूद जैसे- कबड्डी, कुश्ती एवं अन्य स्थानीय खेल का आयोजन किया जाये। शाम को मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए जायें, राष्ट्रीयगीत का आयोजन किया जाए। ब्लाॅक/तहसील स्तर पर कार्यक्रम, मुख्यालय में समारोह की योजना सामान्यतः उसी प्रकार होगी जैसे कि ऊपर वर्णित है।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोकोत्सव ‘‘भारत पर्व’’
भारतीय कला और संस्कृति का लोक उत्सव ‘‘भारत पर्व’’ का आयोजन गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की सांयकाल 7 बजे से स्थानीय मानस भवन परिसर में किया जावेगा। इसके साथ ही जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा विकास गतिविधियों पर आधारित रंगीन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जावेगा।
Manthan News Just another WordPress site
