Breaking News

कटनी हवाला कांड : एसके मिनरल्स फर्म संचालक से ईडी ने की पूछताछ

मंथन न्यूज़ कटनी  -प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कोतवाली में एसके मिनरल्स फर्म के संचालक रजनीश तिवारी और एक अन्य शिकायतकर्ता अमर दहायत से पूछताछ की। एक घंटे तक चली पूछताछ के दौरान दोनों ने ईडी को बताया कि उनके दस्तावेज का दुरुपयोग कर उनके नाम पर फर्म बनाई गई। एक्सिस बैंक में खाता खोलकर करोड़ों का लेनदेन किया गया था।rajnishtiwari 2017123 23412 23 01 2017
रजनीश तिवारी ने बताया कि वह बीपीएल कार्डधारी है, वह फर्म का मालिक कैसे हो सकता है। उसे इसकी जानकारी तब मिली जब आयकर विभाग से मार्च 2016 में करोड़ों के लेनदेन को लेकर नोटिस मिला। पुलिस से धोखाधड़ी की शिकायत की थी, इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। हालांकि इस संबंध में ईडी के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
अधिकतर दस्तावेज की जांच पूरी
तीसरे दिन ईडी के अधिकारी 31 बोरों के दस्तावेज को खंगालते रहे। जिन दस्तावेज की जांच ईडी के अधिकारियों द्वारा कर ली गई है उन दस्तावेजों को बोरों में भरवाकर वापस कोतवाली के मालखाने में रखवा दिया हैं। मामले से जुड़े अधिकांश दस्तावेज की जांच ईडी के अधिकारियों द्वारा पूरी कर ली गई है। दस्तावेजों की वीडियो रिकार्डिंग कर सीडी भी बना ली गई है।
शिकायतकर्ता को डराना शुरू, शिकायत पर पुलिस कहती है कोर्ट जाओ
ईडी की जांच शुरू होते ही मुख्य शिकायतकर्ता रजनीश तिवारी और उनके परिवार को डराने धमकाने का खेल भी शुरू हो गया है। डरे सहमे रजनीश के पिता गोविंद प्रसाद तिवारी ने सोमवार को जब माधवनगर पुलिस को शिकायत की तो पुलिस ने कहा कि कोर्ट जाओ। एसके मिनरल्स मामले की सबसे पहले शिकायत रजनीश तिवारी ने की थी।
बीपीएल कार्डधारी रजनीश के नाम एसके मिनरल्स फर्म खोलकर करोड़ों के लेनेदेन किया गया था। रजनीश मंगलनगर में किराए के मकान से रहता है, जबकि उसके पिता गोविंद प्रसाद तिवारी माधवनगर के अमीरगंज में। गोविंद के मुताबिक दोनों घरों पर अज्ञात लोग देर रात पहुंचकर दरवाजा खटखटाते हैं और रजनीश को पूछते हैं। यह सिलसिला तीन से चार दिन से चल रहा है। सोमवार को दिन में एक नकाबपोश युवक पहुंचा था।
कोतवाली में फोटो लेने पर रोक
कोतवाली में पुलिस ने फोटो लेने पर रोक लगा दी है। यहां फोटोग्राफरों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। कोतवाली में ही ईडी हवाला कारोबार से जुड़ी जब्त 31 फाइलों की जांच और संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।
इनका कहना है
घर का दरवाजा खटखटाना अपराध नहीं है। यदि उसे कोई भय है या कोई डर रहा है तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरी मदद करेगी। 
केपी मिश्रा, टीआई, माधवनगर

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …