Breaking News

विभाग की नए साल की कार्ययोजना के साथ बजट सत्र में होगी प्रस्तावों पर भी चर्चा

मंथन न्यूज़ भोपाल –विधानसभा के बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी विभागों की समीक्षा करेंगे। इसकी शुरुआत सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग के साथ होगी। इसमें दसवीं-बारहवीं बोेर्ड परीक्षाओं की तैयारियों पर चर्चा होगी। इसके अलावा विभाग संविदा शाला शिक्षक भर्ती, अध्यापकों के वेतनमान, एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करने की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
shivraj singh 2017122 22039 22 01 2017

मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि 3 जनवरी को मंत्रियों-अधिकारियों के साथ हुई संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री ने विभागों को जो निर्देश दिए थे, उनकी समीक्षा इस बैठक में होगी। इसके अलावा विभाग की नए साल की कार्ययोजना के साथ बजट प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि नए शिक्षण सत्र से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर लागू करने, परीक्षाओं की व्यवस्थाएं फिर बहाल करने, अध्यापकों के वेतनमान से जुड़ी समस्या के समाधान पर विभाग की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। विभाग की गतिविधियों को लेकर बैठक में प्रस्तुतिकरण भी होगा।
14 फरवरी तक चलेंगी बैठकें
मुख्यमंत्री सचिवालय ने अभी जो बैठकों का कार्यक्रम तय किया है, उसके हिसाब से 14 फरवरी तक बैठकें होंगी। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के बतौर स्टार प्रचारक शामिल होने के कारण एक दिन में तीन से चार विभागों की बैठकें प्रस्तावित की गई हैं।

                                            पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …