मंथन न्यूज़ भोपाल –लड़की से ज्यादा लड़के को प्यार करना एक परिवार को भारी पड़ गया. उनकी नाराज बेटी घर छोड़कर भाग गई. जाते हुए उसने एक खत छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि, ‘मुझे तलाशने की कोशिश मत करना. अब अपने बेटे को ही प्यार करना.’
दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी में हबीबगंज इलाका निवासी सीनियर लेखापाल की 17 वर्षीय बेटी एक निजी कॉलेज में बीकॉम की छात्रा थी. वो सोमवार दोपहर से घर वापस नहीं लौटी है. परेशान माता-पिता ने इसकी शिकायत हबीबगंज पुलिस थाने में की.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लड़की के कमरे की भी जांच की, जहां उन्हें एक चिट्ठी मिली. इस खत में लड़की ने घर छोड़ने का कारण माता-पिता के बेटे को ज्यादा प्यार करना बताया है.
उसने ये भी लिखा कि आप लोग मुझे छोटी-छोटी बात पर डांटते रहते हैं, लेकिन छोटे भाई को कभी कुछ नहीं बोलते. अब मुझे तलाशने की कोशिश मत करना.. अपने बेटे को ही प्यार करना.
इस खत के मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की तलाश शुरु कर दी है. पुलिस मामले में गुमशुदा किशोरी के दोस्तों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
पूनम पुरोहित
Manthan News Just another WordPress site