Breaking News

पर्यटन विकास निगम के चैयरमेन श्री भौमिक को किया जिले का कलेण्‍डर भेंट

  म.प्र.राज्‍य पर्यटन विकास निगम के चैयरमेन श्री तपन भौमिक को म.प्र.बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) डॉ.राघवेन्द्र शर्मा  की उपस्थिति में आज जिला पर्यटन संवर्धन समिति शिवपुरी द्वारा प्रकाशित जिले के पर्यटन स्‍थलों पर आधारित वर्ष 2017 का कलेण्‍डर समिति के सचिव एवं अनुविभागीय दण्‍डाधिकारी शिवपुरी श्री रूपेश उपाध्‍याय ने भोपाल पहुंचकर भेंट किया।
       चैयरमेन श्री तपन भौमिक ने डीटीपीसी द्वारा प्रकाशित कलेण्‍डर की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि इस कलेण्‍डर से स्‍थानीय एवं बाहर से आने वाले पर्यटकों को जिले में स्थित पर्यटन स्‍थलों की जानकारी हासिल होगी। श्री उपाध्‍याय ने इस दौरान बताया कि समिति द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु शरद उत्‍सव एवं सात दिवसीय नववर्ष मेले का आयोजन किया गया। जिसके काफी सार्थक परिणाम प्राप्‍त हुए है। उन्‍होंने बताया कि आगामी 29 मार्च को शहर से लगे हुए भदैयाकुण्‍ड वाटरफॉल पर भी भदैयाकुण्‍ड उत्‍सव का भी आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार नरवर किले पर अधिक से अधिक पर्यटक भ्रमण हेतु आए इसके लिए नरवर उत्‍सव का भी आयोजन किया जाएगा।
       कलेण्‍डर में जिले की ऐतिहासिक प्राचीन धरोहर के रूप में पर्यटन स्‍थलो को बखूबी रंगीन छायाचित्रो के साथसाथ उनके बारे मे विस्‍तार से जानकारी दी गई है। साथ ही जहां कलेण्‍डर में वर्ष 2017 के लिए घोषित शासकीय अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाशों की भी जानकारी दी गई है। कलेण्‍डर में प्रदेश के मानचित्र को भी प्रदर्शित किया गया है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …