मंथन न्यूज़ भोपाल –मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को निर्देश जारी किया है कि वह अपने प्रांगण में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाएं। इस संबंध में सरकार ने 7 जनवरी को शिक्षा विभाग को यह आदेश भेजा है।

हमारे सहयोगी मंथन न्यूज़ को सरकार के इस आदेश की कॉपी मिली है, जिसके अनुसार इसमें लिखा गया है कि ऐसा पाया गया है कि राज्य की कई सरकारी इमारतों में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें अभी तक नहीं लगी हैं। इसलिए स्कूलों समेत सभी सरकारी कार्यालयों को अपने यहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगाने का निर्देश दिया गया है।
यह आदेश राज्य के सभी सरकारी विभागों को जारी किया गया है, राज्य शिक्षा विभाग ने इसे मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड किया है, जिसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पोट्रेट को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से प्राप्त किया जा सकता है।
हमारे सहयोगी मंथन न्यूज़ को सरकार के इस आदेश की कॉपी मिली है, जिसके अनुसार इसमें लिखा गया है कि ऐसा पाया गया है कि राज्य की कई सरकारी इमारतों में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें अभी तक नहीं लगी हैं। इसलिए स्कूलों समेत सभी सरकारी कार्यालयों को अपने यहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगाने का निर्देश दिया गया है।
यह आदेश राज्य के सभी सरकारी विभागों को जारी किया गया है, राज्य शिक्षा विभाग ने इसे मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड किया है, जिसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पोट्रेट को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से प्राप्त किया जा सकता है।
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने मंथन न्यूज़  को बताया कि नेताओं की तस्वीरें लगाना और छात्रों को उनके बारे में बताना एक रिवाज है कि, जिसे हमने इस आदेश से याद दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पोट्रेट को स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में लगाने से कोई नुकसान नहीं है।
                                                                                पूनम पुरोहित 
Manthan News Just another WordPress site