Breaking News

अगली स्टोरी एसपी ट्रांसफर: लगातार छठे दिन भी जारी रहा विरोध-प्रदर्शन, बीजेपी में उठे विरोध के स्वर

मंथन न्यूज़ भोपाल –मंत्री के व्यवसायी साथियों के खिलाफ कार्रवाई की वजह से हटाए गए कटनी एसपी का मामला ठंडा पड़ता नजर नही आ रहा है। कटनी में रविवार लगातार छठवें दिन लोगों ने एसपी के ट्रांसफर का विरोध किया। रविवार को स्कूली बच्चों ने जुलूस निकालकर सरकार से अपना फैसला बदलने की मांग की। उधर मुख्यमंत्री से संरक्षण पाये राज्यमंत्री संजय पाठक ने भी रविवार को कटनी में अपना शक्ति प्रदर्शन किया।
8888

इस बीच कटनी में तैनात किये गये नये एसपी शशिकांत शुक्ला ने 500 करोड़ के कथित हवाला मामले में अब तक की गयी जांच पर ही सवाल उठा दिया है। शशिकांत शुक्ला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का डायलॉग रिपीट किया है। उन्होंने कहा है कि जांच निष्पक्ष होगी जो दोषी पाया जायेगा उसे छोड़ा नही जायेगा।

इस बीच बीजेपी के भीतर भी इस मामले को लेकर विरोध शुरू हो गया है। वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस पूरे मामले को बेहद गंभीर बताया है। अब प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने भी पार्टी नेतृत्व से पूछा है कि क्या भ्रष्टाचार पर उसकी नीति बदल गयी है। उल्लेखनीय है कि अजय विश्नोई के भाई के यहां कुछ साल पहले इन्कम टैक्स का छापा पड़ा था। उस समय अजय विश्नोई शिवराज मंत्रिमंडल के सदस्य थे। शिवराज ने तब उनसे इस्तीफा ले लिया था। 3 साल बाद विश्नोई के भाई उक्त मामले में निर्दोष पाये गये हैं।

अजय विश्नोई ने बीजेपी नेतृत्व से पूछा है कि जब मैनें अपने भाई पर आरोप लगने के बाद सिर्फ इसलिए पद छोड़ा कि पार्टी की छवि पर कोई आंच न आये तो अब संजय पाठक से इस्तीफा क्यों नही लिया जा रहा है। क्या अब बीजेपी की सोच में अंतर आ गया है या पार्टी की परम्परायें बदल गयी हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि मुझमें और संजय पाठक में शायद यह अंतर है कि मैं पार्टी का बरसो पूराना निष्ठावान कार्यकर्ता हूं और संजय अभी पार्टी में नये आये हैं। अजय विश्नोई ने पार्टी नेतृत्व से पूछा है क्या संजय पाठक के लिये पार्टी की सूचिता का पालन करना जरूरी नही है।

इस बीच कटनी में आज छठे दिन भी सरकार के फैसले का विरोध जारी रहा। स्कूली बच्चों ने रविवार को कटनी की सड़कों पर जुलूस निकाला। वे सरकार से अपना फैसला वापस लेने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने उनके जुलूस को रास्ते में रोक दिया। उधर आज मंत्री संजय पाठक के समर्थक भी सड़कों पर उतरे। पाठक समर्थकों ने शहर में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला और संजय पाठक के साथ अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि पाठक को जबरन फसाया जा रहा है। इस बीच यह भी पता चला है कि संजय पाठक सोमवार को कटनी में शक्ति प्रदर्शन करने वाले है। उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र से बड़ी तादात में लोगों को कटनी बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक संजय पाठक अपने पक्ष में जनमत संग्रह कराने की तैयारी कर रहे हैं।

उधर कटनी के नये एसपी शशिकांत शुक्ला ने बयान दिया है कि कथित हवाला मामला वैसा नही है जैसा कि प्रचारित किया जा रहा है। कुछ लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं। उधर कटनी से हटाये गये एसपी गौरव तिवारी ने छिंदवाड़ा में कहा है कि उन्होंने पर्याप्त सबूतों के आधार पर ही मुकदमा दर्ज कराया था। इस बीच यह भी खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपनी तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी है।
                                                                         पूनम पुरोहित 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …