मंथन न्यूज़ भोपाल –मध्य प्रदेश के कटनी में एसपी रहे गौरव तिवारी के तबादले का मुद्दा लगातार बड़ा होता जा रहा है. सोमवार को कांग्रेस ने राजधानी भोपाल और कटनी में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भोपाल में पुलिस लाठीचार्ज के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव घायल हुए तो वहीं कटनी में युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी को पुलिस ने ट्रेन रोकने पर घसीटकर रेल की पटरियों से हटाया
दरअसल NSUI कार्यकर्ताओं ने कटनी हवाला कांड में मंत्री संजय पाठक के इस्तीफे की मांग करते हुए सीएम आवास के घेराव की योजना बनाई थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया. जब कार्यकर्ता आगे बढ़ने की कोशिश में उग्र होने लगे तो पुलिस ने पहले वॉटर कैनन से उन्हें रोकने की कोशिश की और उसके बाद भी जब कार्यकर्ता नहीं माने तो फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव के सिर और पैर में चोट आई जिसके बाद उनका MRI कराया गया.
सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए . पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार की और और NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी. लाठीचार्ज में अरुण यादव समेत कई लोग घायल भी हुए हैं. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठियां भांजीं.
पुलिस के लाठीचार्ज से NSUI की राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृता धवन, प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव और प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मांडवी चौहान सहित कुछ कार्यकर्ता मामूली रूप से घायल भी हो गए. घायलों को उपचार के लिए जेपी हॉस्पिटल ले जाया गया.
कटनी में रोकी ट्रेन
भोपाल के अलावा कांग्रेस ने कटनी में भी जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल की पटरियों पर बैठकर ट्रेन रोक दी. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी की अगुवाई में सोमवार को कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता कटनी के पास मुड़वारा स्टेशन पहुंचे और पटरी पर बैठ गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता वहां से गुजर रही ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए और उसे रोक दिया. इसके बाद पुलिस ने जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी को रेलवे ट्रैक से जबरदस्ती उठाया और गिरफ्तार कर लिया.
                                                                       पूनम पुरोहित 
Manthan News Just another WordPress site